Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dhami advocated for the Delhi-Haldwani Expressway these issues were also discussed in the Niti Aayog meeting

धामी ने की दिल्ली-हल्द्वानी एक्सप्रेस वे की पैरवी, नीति आयोग की मीटिंग में इन मुद्दों पर भी बात

उन्होंने कहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की मदद से पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी। उसी प्रकार दिल्ली हल्द्वानी एक्सप्रेस वे की सहायता से कुमाऊं मंडल में भी पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हो

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 28 July 2024 06:22 AM
share Share

नीति आयोग को सौंपे राज्य की मांगों से संबंधित प्रस्तावों में कई अहम विषयों को शामिल किया गया है। बैठक में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की तर्ज पर दिल्ली-हल्द्वानी एक्सप्रेस वे के निर्माण की मांग भी रखी है।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की मदद से पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी। उसी प्रकार दिल्ली हल्द्वानी एक्सप्रेस वे की सहायता से कुमाऊं मंडल में भी पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हो सकेगा। साथ ही टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को सामरिक महत्व का प्रोजेक्ट बताते हुए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल करने का अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को ग्रीन बोनस देने की पैरवी करते हुए उत्तराखंड को बागवानी के लिहाज से उच्च गुणवत्ता युक्त प्रजातियों के उत्पादन का हब बनाने में भी सहयोग मांगा। कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को आगामी पांच साल के लिए विस्तारित किया जाए। 

नीति आयोग से मुख्यमंत्री के प्रमुख अनुरोध
पीएम कृषि सिंचाई योजना की गाइडलाइन में लिफ्ट इरिगेशन को शामिल किया जाए।
ग्रामीण इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने में केंद्र सरकार तकनीकी और वित्तीय सहयोग दे।
विभिन्न शहरों के बीच ‘काउंटर मैग्नेट एरिया के रूप में शहरी क्षेत्र विकसित हों।
विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए एआई और क्वांटम की दिशा पर फोकस करें।
ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज जैसे विषयों पर फोकस की जरूरत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें