ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अचानक बढ़ी बकरी के दूध की मांग, लगी लंबी-लंबी कतारें, जानें क्यों

अचानक बढ़ी बकरी के दूध की मांग, लगी लंबी-लंबी कतारें, जानें क्यों

हल्द्वानी में तेजी से बढ़ रही डेंगू की बीमारी को देखते हुए इन दिनों बकरी के दूध की मांग अचानक बढ़ गई है। शहर के कालाढूंगी रोड स्थित मिल्क बार हर दिन तड़के कतार लग रही है। डेयरी मालिक शरीफ मियां ने बताया...

 अचानक बढ़ी बकरी के दूध की मांग, लगी लंबी-लंबी कतारें, जानें क्यों
हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी।Wed, 18 Sep 2019 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी में तेजी से बढ़ रही डेंगू की बीमारी को देखते हुए इन दिनों बकरी के दूध की मांग अचानक बढ़ गई है। शहर के कालाढूंगी रोड स्थित मिल्क बार हर दिन तड़के कतार लग रही है। डेयरी मालिक शरीफ मियां ने बताया कि इस दूध की मांग इतनी ज्यादा है कि किसी भी व्यक्ति को वह 80 से 100 मिली से ज्यादा दूध नहीं दे पा रहे हैं। यहां न मिलने पर लोग अन्य जगहों से 160 रुपये लीटर तक यह दूध खरीद रहे हैं। 

अंक प्वाइंटर 
1018 हुई हल्द्वानी में डेंगू मरीजों की संख्या, अब तक सबसे ज्यादा 
30 डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्टाफ भी इस बीमारी की चपेट में 
130 बेड पर बेस अस्पताल में मरीज भर्ती किए गए, मेडिकल कॉलेज में बेड नहीं 

मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा संक्रमण पहले नहीं देखा, हालांकि लोग अधिक घबरा रहे हैं जिससे परेशानी ज्यादा बढ़ रही है। यह एक तरह से वायरल की तरह ही चल रहा है। हालांकि जो लोग अपना ध्यान रख रहे हैं वह जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। -डॉ. अरूण जोशी, एमएस, एसटीएच हल्द्वानी 

डेंगू से निपटने के लिए लगातार कोशिशें चल रही है। तीन डॉक्टर बेस में तैनात कर दिए गए हैं, जल्द ही अन्य डॉक्टर भी तैनाती देने आ रहे हैं। मरीजों की एलाइजा जांच की जा रही है, करीब एक हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं। जबकि साढ़े नौ सौ से अधिक मरीज ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं। -डॉ. भारती राणा, सीएमओ नैनीताल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें