ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडरक्षामंत्री निर्मला सीतारणम का फरवरी में देहरादून दौरा ! जानिए क्यों ?

रक्षामंत्री निर्मला सीतारणम का फरवरी में देहरादून दौरा ! जानिए क्यों ?

रक्षामंत्री निर्मला सीतारणम अगले माह देहरादून आ रही हैं। यहां वह क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड  क्षेत्र में पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगी।  यह जानकारी हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ने दी। पोखरियाल...

रक्षामंत्री निर्मला सीतारणम का फरवरी में देहरादून दौरा ! जानिए क्यों ?
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 08 Jan 2019 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षामंत्री निर्मला सीतारणम अगले माह देहरादून आ रही हैं। यहां वह क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड  क्षेत्र में पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगी।  यह जानकारी हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ने दी। पोखरियाल के अनुसार वे कैंट बोर्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर रक्षामंत्री से मिलने गए थे। मुलाकात के दौरान उनके अनुरोध पर रक्षामंत्री ने अगले माह देहरादून आने का आश्वासन दिया। भाजपा मंडल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनधि महेश पांडे ने बताया कि निशंक सोमवार को रक्षामंत्री से दिल्ली में मिले। उन्होंने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि क्लेमनटाउन के आर्मी शॉपिंग काम्प्लेक्स में 1950 से कुछ दुकानें संचालित हो रही हैं। हाल ही में इन व्यापारियों को  सेना ने दुकान खाली करने का नोटिस भेजा है। इसके चलते व्यापारियों के सामने कई तरह कि परेशानियां सामने आ खड़ी हो गई हैं। निशंक ने पूर्व की भांति यहां दुकान संचालित की मांग की। इसके अलावा निशंक ने उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों की  इको टास्क फोर्स की नई बटालियन स्थापित करके सीमांत क्षेत्रों में तैनाती करने की मांग की, ताकि पलायन पर रोक लगाई जा सके।  रक्षामंत्री से मिलने वालों में पार्षद सतीश कश्यप, दिनेश गोयल, मुकेश मित्तल,अमजद अली, मनीत बख्शी, देवनाथ, सहदेव सिंह, सुरेश थे।  

 
 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें