भारी बारिश से आसमान से बरसी मौत, घर में मलबा घुसने से मां-बेटी जिंदा दफन
तहसील बालगंगा के राजस्व क्षेत्र तहसील घनसाली के तोली के ग्राम तोली बुढ़ाकेदार में भारी बारिश की वजह से विरेन्द्र सिंह पुत्र संग्रामू के भवन के पीछे भूस्खलन होने से भवन मलवे में दब गया ।
उत्तराखंड में आसमान से मौत बरस रही है। भारी बारिश के बाद मलबा घर में घुसने से मां-बेटी जिंदा दफन हो गए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। गांव में राहत व बचाव का कार्य जारी है। यह दर्दनाक हादसा टिहरी जिले में हुआ है।
तहसील बालगंगा के राजस्व क्षेत्र तहसील घनसाली के तोली के ग्राम तोली बुढ़ाकेदार में भारी बारिश की वजह से विरेन्द्र सिंह पुत्र संग्रामू के भवन के पीछे भूस्खलन होने से भवन मलवे में दब गया । जिसके अन्दर से 2 लोगों में सरिता देवी पत्नि विरेन्द्र लाल उम्र 36 वर्ष व अंकिता पुत्री विरेन्द्र लाल उम्र 15 मलबे में दब कर दफन हो गए।
इनके शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा निकाल दिया गया है और शव पुलिस को सौंपे हैं। अतिवृष्टि से 2 गौशालाएं मलबे में दब गयी है। 3 भैंस, 2 बैल, 2 भैंस के बच्चे, 2 कुत्ते व 2 गाय दबने की सूचनां है। क्षेत्र में विद्युत, पेयजल लाईन, कृषि,नफसल, ग्रामीण सडक, पुल , पुलिया क्षतिग्रस्त।
तहसील बालगंगा राजस्व क्षेत्र विनयखाल ग्राम भल्डगांव में अतिवृष्टि से उच्च प्राथमिक विद्यालय भिगुन व राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भल्डगांव के भवन क्षतिग्रस्त तहसील कण्डीसौड राजस्व क्षेत्र कटखेत के ग्राम क्यारी नगुण में अतिवृष्टि से जयपाल पुत्र कुंवर सिंह के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।