Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dak Kanwaris not able to go directly from Delhi to Haridwar collect Gangajal new traffic plan

दिल्ली से सीधा हरिद्वार गंगाजल लेने नहीं जाए पाएंगे डाक कांवड़िए, जानिए क्या है नया ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार की तीनों दिशाओं में अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड संचालित होंगे। चंडीचौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी और भीमगौड़ा बैरीयर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

दिल्ली से सीधा हरिद्वार गंगाजल लेने नहीं जाए पाएंगे डाक कांवड़िए, जानिए क्या है नया ट्रैफिक प्लान
Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, हिन्दुस्तान, Sat, 27 July 2024 06:56 AM
हमें फॉलो करें

कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर हरिद्वार के तीनों बस अड्डे शिफ्ट कर दिए गए। जबकि, डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया गया है। दिल्ली, मेरठ की ओर से आने वाले डाक कांवड़िओं की गाड़ियां अब वाया लक्सर होकर हरिद्वार पहुंचेंगी।

रात बारह बजे से लेकर तीन बजे तक ही आवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन हाईवे पर दौड़ सकेंगे। इसी तरह गैर राज्यों से आने जाने वाली प्राईवेट बस भी अब डायवर्ट रुट से होते हुए शहर में बने अस्थाई बस स्टैंड तक पहुंच सकेगी।

हरिद्वार की तीनों दिशाओं में अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड संचालित होंगे। चंडीचौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी और भीमगौड़ा बैरीयर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।कांवड़ मेले शुक्रवार से डाक कांवड़ की भीड़ बढ़ गयी है।

इसलिए पहले से तैयार किया गया यातायात प्लान शुक्रवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि भारी वाहन को लेकर जारी डायवर्जन प्लॉन लागू कर दिया गया है। कांवड़ियों का दबाव अधिक होने पर हल्के वाहन को लेकर भी डायवर्जन प्लॉन लागू होगा।

बताया कि हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे को ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि नजीबाबाद की ओर से आने वाली बसों के लिए नीलधारा में अस्थाई बस अड्डा शुरू कर दिया गया है। वहीं, देहरादून ऋषिकेश की तरफ आने-जाने वाली बसें मोतीचूर बस अड्डे से चलेंगी।

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान 
-दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्र को रामपुर तिराहा, देवबंद, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा, वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
-नारसन में आने के बाद दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने के लिए बिझौली, एनएच 344, भगवानपुर, मंडावर, छुटमलपुर होकर जाएंगे।
-हरियाणा-सहारनपुर से देहरादून-ऋषिकेश के लिए जाने वाले वाहन छुटमलपुर, बिहारीगढ होते हुए आ जा सकेंगे।
-नारसन से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा।
-हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए छुटमलपुर, भगवानपुर, बिझौली एन344, नगला इमरती, बालावाली होते हुए जाना होगा, यहां से ही वापसी होगी।
-ऋषिकेश-देहरादून से नजीबाबाद जाने के लिए नटराज चौक, गौराज देवी, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स तिराहा, बैराज, तिरछा पुल, श्यामपुर होते हुए जाना होगा।
-चारधाम यात्रा पर नजीबाबाद-दिल्ली से जाने वाले वाहन श्रीनगर, नजीबाबाद, बिजनौर, बिलासपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर बाईपास होते हुए जा सकेंगे।
-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आ रहे वाहन मंगलौर, नगला इमरती, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशानघाट पुल होकर बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे।
-यमुनानगर-सहारनपुर से आ रहे वाहन एनएच 344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग पहुंच सकेंगे।
-नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल होते हुए गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगे
-देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर, नेपाली तिराहा, रायवाला, सप्तऋषि होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे।
-ऋषिकेश-पर्वतीय क्षेत्रों से आ रहे वाहन नटराज चौक, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स, बैराज, चीला मार्ग,नीलधारा और गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे।
-रुड़की से वाहन बौंगला बाईपास, ख्याति ढाबा, हरिलोक, सिंहद्वार, देशरक्षक, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुल, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें