ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडफ्री राशन गेंहू-चावल पर खड़ा हुआ संकट, कार्डधारकों का फिर हुई टेंशन

फ्री राशन गेंहू-चावल पर खड़ा हुआ संकट, कार्डधारकों का फिर हुई टेंशन

आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिए हैं। हर उपभोक्ता को अपने राशन कार्ड की केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसमें कार्ड में दर्ज हर व्यक्ति का आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक किया जाता है।

फ्री राशन गेंहू-चावल पर खड़ा हुआ संकट, कार्डधारकों का फिर हुई टेंशन
Himanshu Kumar Lallहल्द्वानी, हिन्दुस्तानMon, 29 Jul 2024 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 1.50 लाख लोगों के सरकारी राशन पर संकट बना हुआ है। दो साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी 28225 राशन कार्डधारकों का अभी तक केवाईसी नहीं हो पाया है। इन कार्डधारकों को सरकारी सस्ते गल्ले से राशन मिलना बंद तो होगा ही जुलाई अंत तक कार्ड रद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिए हैं। हर उपभोक्ता को अपने राशन कार्ड की केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसमें कार्ड में दर्ज हर व्यक्ति का आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक किया जाता है। नैनीताल जिले मे अभी विभाग ने 2,45,549 कार्ड ऑनलाइन किए हैं। इनमें से 2825 कार्ड की अब तक केवाईसी नहीं हो सकी है।

विभागीय कार्मिकों को सभी राशन कार्ड की केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के कार्यालय में कार्डधारक केवाईसी करवा सकते हैं। जुलाई अंत तक केवाईसी नहीं कराने पर कार्ड रद किए जाने शुरू कर दिए जाएंगे। 
विपिन कुमार, डीएसओ