ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19:उत्तराखंड में आज मिले 37 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस घटकर 576 पहुंचे

Covid-19:उत्तराखंड में आज मिले 37 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस घटकर 576 पहुंचे

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में पिछले छह दिनों से कोरोना टीकाकरण में तेजी आई है। लेकिन अभी भी राज्य टीकाकरण के लक्ष्य...

Covid-19:उत्तराखंड में आज मिले 37 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस घटकर 576 पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 04 Aug 2021 07:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में पिछले छह दिनों से कोरोना टीकाकरण में तेजी आई है। लेकिन अभी भी राज्य टीकाकरण के लक्ष्य से पिछड़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को चमोली में सर्वाधिक 13 नए मरीज मिले जबकि राजधानी देहरादून में नए मरीजों की संख्या छह रही। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दस से कम रही है। बुधवार को 25 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 25 हजार ही नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 42 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 576 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बुधवार को 0.15 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब रही।

टीकाकरण बढ़ा लेकिन अभी भी लक्ष्य से कम
उत्तराखंड में पिछले छह दिनों से कोरोना टीकाकरण में तेजी आई है। लेकिन अभी भी राज्य टीकाकरण के लक्ष्य से पिछड़ता नजर आ रहा है। एसडीसी फांउडेशन के अनुसार पिछले छह दिनों में टीकाकरण का प्रतिदिन औसत 86 हजार डोज से ज्यादा रहा है। फांउडेंशन के संस्थापक अनून नौटियाल के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत कुल 80,50,684 लोगों को है। हर व्यक्ति को दो टिके के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 टीके दिये जाने हैं। 3 अगस्त तक पहली और दूसरी डोज मिलाकर 61,61,325 डोज दी जा चुकी है। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि तय दिन तक टीकाकरण पूरा करने के लिए 150 दिन शेष हैं। ऐसे में प्रतिदिन 66,267 टीके लगाने जरूरी हो गए हैं।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें