ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड COVID-19:प्रदेश में कोरोना मौत का आंकड़ा एक हजार के पार,368 नए केस मिले 

COVID-19:प्रदेश में कोरोना मौत का आंकड़ा एक हजार के पार,368 नए केस मिले 

राज्य में सोमवार को कोरोना के 368 नए मरीज मिले और आठ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60744 हो गई है। जबकि संक्रमण के बाद मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा...

 COVID-19:प्रदेश में कोरोना मौत का आंकड़ा एक हजार के पार,368 नए केस मिले 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 26 Oct 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में सोमवार को कोरोना के 368 नए मरीज मिले और आठ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60744 हो गई है। जबकि संक्रमण के बाद मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 1001 हो गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में 13, चमोली में 20, चम्पावत में नौ, देहरादून में 97, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 45, पौड़ी में 19, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 47, यूएस नगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार, मैक्स अस्पताल में भर्ती एक, हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक जबकि यूएस नगर के जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।

सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 700 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 55188 हो गई है। जबकि 4080 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।

सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 9 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 8500 के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई और 16 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर घटकर 6.32 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर पचास से कम रह गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें