ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19:प्रदेश में तीन महीने में पहली बार कोरोना मरीज ने नहीं तोड़ा दम, 305 मिले संक्रमित

Covid-19:प्रदेश में तीन महीने में पहली बार कोरोना मरीज ने नहीं तोड़ा दम, 305 मिले संक्रमित

राज्य में तीन महीने बाद पहली बार कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।...

Covid-19:प्रदेश में तीन महीने में पहली बार कोरोना मरीज ने नहीं तोड़ा दम, 305 मिले संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 29 Oct 2020 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में तीन महीने बाद पहली बार कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पहले 26 जुलाई को किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी। 

विदित है कि राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत के मामलों में खासी कमी आई है और हर दिन 10 से कम मरीजों की मौत हुई है। जककि सितम्बर के महीने में हर दिन 15 से 20 मरीजों की मौत हो रही है।

मरीजों की मौत में आई कमी से स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने बड़ी राहत ली है। राज्य में कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अभी तक कुल 1009 मरीजों की मौत हो चुकी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौत के मामलों में खासी गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। 

राज्य में कोरोना के 305 नए मरीज 
गुरुवार को राज्य में कोरोना के 305 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 61566 हो गई है। 456 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 56529 हो गई है। अस्पतालों में अब सिर्फ 3545 मरीज रह गए हैं।

गुरुवार को अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में दस, चमोली में 22, चम्पावत में छह, देहरादून में 78, नैनीताल में 24, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 21, टिहरी में 24, यूएस नगर में 24 जबकि उत्तरकाशी जिले में आठ मरीजों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।

गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 12854 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 12 हजार की रिपोर्ट आई जबकि 18 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत रह गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 20 रह गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें