ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना मौतों का सिलसिला जारी, दो संक्रमित की मौत, आज मिले 180 पॉजिटिव

कोरोना मौतों का सिलसिला जारी, दो संक्रमित की मौत, आज मिले 180 पॉजिटिव

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 180 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। 212 मरीज इलाज और होम आईसोलेशन के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1448 रह गई है।

कोरोना मौतों का सिलसिला जारी, दो संक्रमित की मौत, आज मिले 180 पॉजिटिव
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, मुख्य संवाददाताThu, 11 Aug 2022 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 180 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। 212 मरीज इलाज और होम आईसोलेशन के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1448 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को देहरादून में 88, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में तीन केस मिले। 

जबकि, चमोली में दो, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 33, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में चार, टिहरी में दो, यूएस नगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में एक नया मरीज मिला है। एम्स ऋषिकेश और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक एक मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 769 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 1458 की रिपोर्ट आई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें