ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: कोरोना से रिकॉर्ड 180 मौतें के साथ मिले 5890 कोविड पॉजिटिव,, जानें जिलेवार संक्रमितों की संख्या

Covid-19: कोरोना से रिकॉर्ड 180 मौतें के साथ मिले 5890 कोविड पॉजिटिव,, जानें जिलेवार संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकार्ड 180 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि, कोरोना संक्रमण के 5890 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण में आई कमी की वजह कम टेस्टिंग रही है। जो शनिवार के मुकाबले आधे रह गई...

Covid-19: कोरोना से रिकॉर्ड 180 मौतें के साथ मिले 5890 कोविड पॉजिटिव,, जानें जिलेवार संक्रमितों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSun, 09 May 2021 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकार्ड 180 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि, कोरोना संक्रमण के 5890 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण में आई कमी की वजह कम टेस्टिंग रही है। जो शनिवार के मुकाबले आधे रह गई है। इन 24 घंटे में राज्य में 2731 मरीज ठीक हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य में सर्वाधिक कोरोना मरीज 2419 देहरादून जिले में मिले हैं। यूएसनगर में 919 और हरिद्वार में 733 नए केस सामने आए हैं। टिहरी में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। नैनीताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रविवार को काफी कमी आई है। यहां 232 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,114 हो गई है।

चार जिलों में 100 से कम केस
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग की स्थिति में रविवार को सुधार आया है। बागेश्वर में मात्र पांच संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में 80, चंपावत और रुद्रप्रयाग में 73-73 कोरोना केस रविवार को आए हैं।
 
किस जिले में कितने केस
अल्मोड़ा- 80
बागेश्वर- 5
चमोली- 229
चंपावत- 73
देहरादून- 2419
हरिद्वार- 733
नैनीताल- 232
पौड़ी- 272
पिथौरागढ़- 215
रुद्रप्रयाग- 73
टिहरी- 415
यूएसनगर- 919
उत्तरकाशी- 225

कम हो गई जांचें
रविवार को राज्य में शनिवार के मुकाबले जाचें आधी रह गई। शनिवार को जहां 34 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांचें हुई। वहीं, रविवार को कुल 17,579 जांचे हुई। जिसमें अल्मोड़ा में मात्र 89 जांचें ही की गई। बागेश्वर में 127, चमोली में 454, चंपावत में 1214, देहरादून में 5435, हरिद्वार में 3361, नैनीताल में 1274, पौड़ी में 800, पिथौरागढ़ में 665, रुद्रप्रयाग में 828, टिहरी में 830, यूएसनगर में 1797 और उत्तरकाशी में 696 जाचें हुई। अभी 23 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

देहरादून में सबसे ज्यादा मौतें
रविवार देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 86 कोरोना संक्रमितों की मौत देहरादून जिले में हुए हैं। जिसमें कालिंदी अस्पताल में 29 और दून अस्पताल में 21 मौतें शामिल हैं। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 22, जिला अस्पताल बागेश्वर में 14 और प्रयास अस्पताल खटीमा में 10 मौतें हुई हैं।

कहां कितनी मौतें
अल्मोड़ा- 1
बागेश्वर- 15
चंपावत- 01
देहरादून- 86
हरिद्वार- 10
नैनीताल- 28
पौड़ी- 12
टिहरी- 5
यूएसनगर- 20
उत्तरकाशी- 2

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें