ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: प्रदेश में 503 केस मिलने से 50 हजार के पार संक्रमित, 12 की हुई मौत

Covid-19: प्रदेश में 503 केस मिलने से 50 हजार के पार संक्रमित, 12 की हुई मौत

राज्य में शनिवार को कोरोना के 503 नए मरीज मिले। जबकि 12 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार करते हुए 50062 हो गया है। जबकि मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 648...

Covid-19: प्रदेश में 503 केस मिलने से 50 हजार के पार संक्रमित, 12 की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Sat, 03 Oct 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में शनिवार को कोरोना के 503 नए मरीज मिले। जबकि 12 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार करते हुए 50062 हो गया है। जबकि मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 648 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को बागेश्वर में 13, चमोली में चार, चम्पावत में 10, देहरादून में 142, हरिद्वार में 99, नैनीताल में 71, पौड़ी में 16, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 72, यूएस नगर में 32, उत्तरकाशी में 34 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो, हिमालयन हॉस्पीटल में भर्ती तीन, महंत इंद्रेश में भर्ती एक, मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती एक, रामकिशन मिशन हस्पिटल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती एक जबकि यूएस नगर में संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई।

शनिवार को पूरे राज्य के अस्पतालों से कुल 919 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 41095 हो गई है। जबकि 8076 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को कुल 8630 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

आठ हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 14 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के कई जिलों में सैंपलिंग की रफ्तार खासी कम हो गई है। इस वजह से मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। राज्य में मरीजों के दोगुना होने की दर 64 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत से अधिक जबकि संक्रमण दर 7.07 प्रतिशत रह गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें