ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, 807 मरीज मिलने से 25 हजार के पार संक्रमित 

Covid-19: उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, 807 मरीज मिलने से 25 हजार के पार संक्रमित 

राज्य में सोमवार को कोरोना के 807 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 25436 पहुंच गया है। 473 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17046 हो गई है। ...

Covid-19: उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, 807 मरीज मिलने से 25 हजार के पार संक्रमित 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 07 Sep 2020 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में सोमवार को कोरोना के 807 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 25436 पहुंच गया है। 473 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17046 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 241, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 142,  यूएस नगर में 118, पौडी में 84, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में सात, चमोली में 12, चम्पावत में 19, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 41,उत्तरकाशी जिले में 35 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना: वायरस से संक्रमित मरीज देरी से हो रहे हैं स्वस्थ, रिकवरी रेट घटा तो मृत्यु दर बढ़ी

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती सात मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित होने के बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 348 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में मौजूदा समय में 7965 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को पूरे राज्य से कुल 7721 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

जबकि दस हजार सैंपल की रिपोर्ट आई है। 12 हजार 800 के करीब सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 21 दिन, ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.78 प्रतिशत पहुंच गई है।

देहरादून जिले में सर्वाधिक 1859 एक्टिव मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में सबसे कम 92 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में संक्रमण को कम करने के लिए कुल 453 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें