ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCorona: संक्रमण में बड़े राज्यों की टक्कर में उत्तराखंड, 19वां सबसे संक्रमित राज्य 

Corona: संक्रमण में बड़े राज्यों की टक्कर में उत्तराखंड, 19वां सबसे संक्रमित राज्य 

छोटे राज्यों की श्रेणी में आने वाला उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बड़े राज्यों की टक्कर में पहुंच गया है। देश के सभी छोटे राज्यों को पछाड़ते हुए कोरोना मरीजों के 929 मामलों के साथ प्रदेश...

Corona: संक्रमण में बड़े राज्यों की टक्कर में उत्तराखंड, 19वां सबसे संक्रमित राज्य 
हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी। दीपक पुरोहितTue, 02 Jun 2020 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटे राज्यों की श्रेणी में आने वाला उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बड़े राज्यों की टक्कर में पहुंच गया है। देश के सभी छोटे राज्यों को पछाड़ते हुए कोरोना मरीजों के 929 मामलों के साथ प्रदेश 19वां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है। 

पड़ोसी हिमाचल ने लॉकडाउन-4 में आई कुछ दिनों की तेजी के बावजूद 333 कोरोना पॉजीटिव पर मिल पाए हैं। इसके उलट उत्तराखंड एक हजार मरीजों की संख्या को छूने वाला राज्य बनने जा रहा है।

इस सूची में हमारा प्रदेश झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल व चंडीगढ़, अरूणाचल आदि राज्यों को पछाड़ चुका है। कोविड-19 मामलों में निगरानी कर रही इंडियन रिसर्च सेंटर की डॉ. आस्था कांत के अनुसार प्रवासियों के लौटने के साथ हर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।

उत्तराखंड के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि अब तक स्थानीय स्तर पर संक्रमण की ज्यादा घटनाएं सामने नहीं आई हैं।

 

उत्तराखंड से आगे केरल का नंबर 
केरल कोरोना संक्रमण का हमला झेलने वाला देश के सबसे शुरूआती राज्यों में शामिल था। एक समय लगातार केरल में मामले बढ़ते ही जा रहे थे। पर केरल में कोरोना संक्रमण को काफी बेहतरीन तरीके से काबू कर लिया गया है।

कोरोना संक्रमित प्रदेशों की सूची में उत्तराखंड से आगे केरल का नंबर (18वां) आता है। जहां अब तक केवल 1270 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसमें से 590 ठीक हो चुके हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। यह उत्तराखंड के लिए भी एक सीख लेने वाला राज्य बन सकता है।

 

Covid-19 : उत्तराखंड में 24 मई के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, पहाड़ में भी तेजी से फैला संक्रमण 

 

नैनीताल जिले में 10 फीसदी की वृद्धि
नैनीताल जिले में दूसरे लॉकडाउन की शुरूआत तक केवल 28 पॉजीटिव मरीज थे। पर अब जिले में 258 पॉजीटिव हो चुकी है। यह करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि है। जिस कारण जिला प्रदेश का सबसे संक्रमित क्षेत्र होने के साथ रेड जोन बच चुका है।

 

राज्य में बिना लक्षण वाले हैं मरीज
राज्य में अभी तक सामने आए कोरोना मरीजों में से 42 प्रतिशत के करीब बिना लक्षण वाले हैं। इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं उभरा पर जांच में यह संक्रमित पाए गए।

वायरस ऐसे मरीजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता पर ये अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें कोविड केयर सेंटर में रखकर मामूली इलाज दिया जाएगा और फिर गाइडलाइन के अनुसार डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 

 

Corona: अब अस्पताल में नहीं होंगे भर्ती बिना लक्षण वाले मरीज, कोविड केयर सेंटर में होगा इलाज 

 

इस प्रकार से बढ़े मरीज 

  • 1 सप्ताह 15 से 21 मार्च -  3 मरीज 
  • 2 सप्ताह 22 से 28 मार्च -  3 मरीज 
  • 3 सप्ताह 29 मार्च से 4 अप्रैल - 16 मरीज 
  • 4वां सप्ताह 5 अप्रैल से 11 अप्रैल - 13 मरीज 
  • 5वां सप्ताह 12 अप्रैल से 18 अप्रैल - 7 मरीज 
  • 6वां  सप्ताह 19 अप्रैल से 25 अप्रैल - 6 मरीज 
  • 7वां सप्ताह 26 अप्रैल से 2 मई - 11 मरीज 
  • 8वां सप्ताह 3 मई से 9 मई - 8 मरीज 
  • 9वां सप्ताह 10 मई से 16 मई - 24 मरीज 
  • 10वां सप्ताह 17 मई से 23 मई - 153 मरीज 
  • 11वां सप्ताह 24 मई से 30 मई - 505 मरीज 
  • 12वां सप्ताह 31 मई से शुरू  53 मरीज  

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें