ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडराज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 482 मिले कोविड-19 के मरीज,12 की मौत

राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 482 मिले कोविड-19 के मरीज,12 की मौत

राज्य में बुधवार को कोरोना के 482 नए मरीज मिले जबकि 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 72642 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1185 पहुंच गया है। विभाग अब...

राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 482 मिले कोविड-19 के मरीज,12 की मौत
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 25 Nov 2020 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में बुधवार को कोरोना के 482 नए मरीज मिले जबकि 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 72642 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1185 पहुंच गया है। विभाग अब संदिग्ध मरीजों की ढूंढने में लग गया है ताकि उनकी पहचान कर उन्हें क्वरांटन किया जा सके। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में पांच, चमोली में 41, चम्पावत में 12, देहरादून में 157, हरिद्वार में 50, नैनीताल में 59, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 15, यूएस नगर में 23 जबकि उत्तरकाशी जिले के सात मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बुधवार को गोपेश्वर जिला अस्पताल में एक, कैलाश अस्पताल में एक, महंत इंद्रेश अस्पताल में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक, दून मेडिकल कॉलेज में तीन, वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून में एक जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।  बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 444 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

जिससे अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66147 हो गई है। जबकि 4658 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य भर के अस्पतालों से 12020 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 12 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.06 जबकि संक्रमण दर 5.68 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को राज्य में एक ही दिन में 12 मरीजों की मौत हो गई। जबकि इससे पहले मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हुई। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें