ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: कोरोना के 376 नए मरीज, 07 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1162 पहुंची 

Covid-19: कोरोना के 376 नए मरीज, 07 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1162 पहुंची 

राज्य में सोमवार को कोरोना के 376 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 71632 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1162 पहुंच गया है।  स्वास्थ्य विभाग...

Covid-19: कोरोना के 376 नए मरीज, 07 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1162 पहुंची 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 23 Nov 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में सोमवार को कोरोना के 376 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 71632 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1162 पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में चार, चमोली में 24, चम्पावत में 18, देहरादून में 133, हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 12, यूएस नगर में 12 और उत्तरकाशी जिले में भी 12 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच, महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। सोमवार को 428 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 65530 हो गई है। 4298 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य से कुल 13176 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 11 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई। 

17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.48 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.70 प्रतिशत चल रही है। विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुटा है ताकि वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

पछुवादून में तीन बैंक कर्मियों सहित 11 को कोरोना

विकासनगर। पछुवादून में सोमवार को तीन बैंक कर्मियों सहित कुल ग्यारह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। दस लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कुल 255 लोगों की जांच की गई।

उप जिला चिकित्सालय के सहायक नोडल अधिकारी डा. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि मंगलवार को 135 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 74 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच, एक ट्रू नेट जांच और 60 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। रेपिड टेस्ट में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिनमें से अल्मोड़ा अर्बन बैंक के तीन कर्मचारी सहित दिनकर विहार, ढालीपुर और लाइन जीवनगढ़ से एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले की आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट में भी मंगलवार को चिरंजीपुर के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि सोमवार को कुल 120 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 80आरटी-पीसीआर जांच और 40 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।

रेपिड टेस्ट में शीशमबाड़ा और सेलाकुई से एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। बताया कि शीशमबाड़ा के संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। 

हरिद्वार में सोमवार को आये 67 कोरोना संक्रमित सामने
हरिद्वार। सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 67 दर्ज किया गया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10837 हो गयी है। सोमवार को 04 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 64 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। 4940 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक 215348 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुका है।
 
श्रीनगर में कोरोना के 25 नए मामले
श्रीनगर। श्रीनगर आस-पास के क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। सिटी रिस्पांस टीम के बलवंत सिंह चौहान ने बताया कि इन नए मामलों में 23 श्रीनगर के विभिन्न मोहल्लों के हैं। जबकि एक मामला चौरास व एक श्रीनगर के पास के ही गांव का है। वहीं बेस अस्पताल में सोमवार को 35 रेपिड टेस्ट हुए। जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव रही। 
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें