ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना के 402 मरीज,आठ की मौत, अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा घटकर 4897 पहुंचा 

कोरोना के 402 मरीज,आठ की मौत, अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा घटकर 4897 पहुंचा 

राज्य में गुरुवार को कोरोना के 402 नए मरीज मिले और आठ की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 59508 जबकि संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 968 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य विभाग...

कोरोना के 402 मरीज,आठ की मौत, अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा घटकर 4897 पहुंचा 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 22 Oct 2020 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में गुरुवार को कोरोना के 402 नए मरीज मिले और आठ की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 59508 जबकि संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 968 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 11, चमोली में 28, चम्पावत में नौ, देहरादून में 107, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 46, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 19, यूएस नगर में 27 जबकि उत्तरकाशी में 14 मरीजों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन, जिला अस्पताल यूएस नगर में एक, महंत इंद्रेश अस्पताल में दो, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 568 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत के करीब जबकि मरीजों के संक्रमित होने की दर 6.46 प्रतिशत रह गई है।

गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 11641 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 12 हजार के करीब मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आई और 15 हजार के करीब लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 68 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा घटकर 4897 पहुंच गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें