ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: प्रदेश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, 336 नए केस, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम  

Covid-19: प्रदेश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, 336 नए केस, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम  

राज्य में सोमवार को कोरोना के 336 नए मरीज मिले जबकि 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 58360 और मृतकों की संख्या 933 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार...

Covid-19: प्रदेश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, 336 नए केस, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम  
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 19 Oct 2020 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में सोमवार को कोरोना के 336 नए मरीज मिले जबकि 6 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 58360 और मृतकों की संख्या 933 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में 62, चम्पावत में चार, देहरादून में 84, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 25, पौड़ी में 82, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में तीन, यूएस नगर में 19 जबकि उत्तरकाशी में 18 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

एम्स ऋषिकेश में एक, कैलाश हॉस्पिटल में दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 504 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 51486 हो गई है।

जबकि 5527 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सोमवार को राज्यभर से 10679 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 12 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 14 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि संक्रमण दर 6.61 चल रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 74 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मरीजों में संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें