ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19:प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट,606 केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 06 मरीजों ने तोड़ा दम  

Covid-19:प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट,606 केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 06 मरीजों ने तोड़ा दम  

राज्य में शनिवार को कोरोना के 606 नए मरीज मिले और छह की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 57648, जबकि मृतकों का आंकड़ा 924 हो गया है। 665 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज...

Covid-19:प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट,606 केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 06 मरीजों ने तोड़ा दम  
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 17 Oct 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में शनिवार को कोरोना के 606 नए मरीज मिले और छह की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 57648, जबकि मृतकों का आंकड़ा 924 हो गया है। 665 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 50820 हो गई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5538 रह गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 27, बागेश्वर में 14, चमोली में 16, चम्पावत में 15, देहरादून में 165, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 22, यूएस नगर में 25, उत्तरकाशी में 31 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

हिमालयन हास्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दो, मैक्स अस्पताल में दो जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। शनिवार को कुल 10672 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

12 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 16 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या अब महज 80 रह गई है। जबकि राज्य में संक्रमण दर 6.69 जबकि रिकवरी रेट 88 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें