ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 549 नए केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 15 की मौत 

Covid-19: उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 549 नए केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 15 की मौत 

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 549 नए केस सामने आए। 15 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 829 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 57042 पहुंच गई है। जबकि ठीक होने...

Covid-19: उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 549 नए केस मिलने से 57 हजार के पार संक्रमित, 15 की मौत 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनFri, 16 Oct 2020 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 549 नए केस सामने आए। 15 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 829 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 57042 पहुंच गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 50155 पहुंच गई है।  

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में नौ, चमोली में 73, चंपावत में 22, देहरादून में 183, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 86, पौड़ी में 41, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 20, यूएसनगर में 14, उत्तरकाशी में 14 पॉजिटिव केस सामने आए। 524 मरीज ठीक होकर घर भी गए।

अभी भी एक्टिव केस 5692 हैं। डबलिंग रेट 92.16 दिन हो गया है। रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 6.71 प्रतिशत पहुंच गया है। अभी 16767 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज दो, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में पांच, कैलाश अस्पताल में चार, हिमालयन अस्पताल एक, रुद्रपुर मेडिसिटी अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में अब घर बैठे मिलेगी कोरोना जांच की रिपोर्ट, जानिए कैसे 

जल संस्थान मुख्यालय में एक अफसर समेत पांच पॉजिटिव
देहरादून। 
जल संस्थान नेहरू कालोनी मुख्यालय में पांच कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यालय को सेनेटाइज करने को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्यालय को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए। शुक्रवार सुबह जैसे ही सूचना मिली कि मुख्यालय के पांच कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऑफिस को बंद करवा दिया गया। महाप्रबंधक मुख्यालय को निर्देश दिए कि कोरेाना प्रोटोकॉल के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए कार्रवाई की जाए। मुख्यालय ने आठ अक्तूबर को मुख्यलय में कर्मचारियों के सैंपल कराए थे। इसके बाद एक अधीक्षण अभियंता समेत कुल पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें