ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 510 नए केस से 52 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा 

Covid-19: कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 510 नए केस से 52 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा 

राज्य में सोमवार को कोरोना के 510 नए मरीज मिले। जबकि 17 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 51991 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है।  स्वास्थ्य विभाग...

Covid-19: कोरोना से 17 मरीजों की मौत, 510 नए केस से 52 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 05 Oct 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में सोमवार को कोरोना के 510 नए मरीज मिले। जबकि 17 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 51991 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को बागेश्वर में दो, चमोली में 17, चम्पावत में 16, देहरादून में 204, हरिद्वार में 116, नैनीताल में 40, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में एक, यूएस नगर में 56, उत्तरकाशी में 28 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार, दून में भर्ती तीन, सिनर्जी में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद 881 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

इससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 42368 हो गई है। जबकि 8701 मरीज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सोमवार को राज्य भर से 9673 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

जबकि सात हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 15 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के दो गुना होने की दर 50 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 81 प्रतिशत से अधिक जबकि संक्रमण दर 7.19 प्रतिशत चल रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें