ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19:प्रदेश में नहीं हो रहा कोरोना कंट्रोल, 512 नए मरीज मिलने से 78 हजार के पार संक्रमित, 10 की मौत

Covid-19:प्रदेश में नहीं हो रहा कोरोना कंट्रोल, 512 नए मरीज मिलने से 78 हजार के पार संक्रमित, 10 की मौत

  राज्य में सोमवार को कोराना के 512 नए मरीज मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 78509 पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या 1295 हो गई है।...

Covid-19:प्रदेश में नहीं हो रहा कोरोना कंट्रोल, 512 नए मरीज मिलने से 78 हजार के पार संक्रमित, 10 की मौत
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 07 Dec 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

 

राज्य में सोमवार को कोराना के 512 नए मरीज मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 78509 पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या 1295 हो गई है।  

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, चमोली में 37 , चम्पावत में 12 , देहरादून में 229, हरिद्वार में 60, नैनीताल में 53, पौड़ी में 25 , पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 20, यूएस नगर में 19 जबकि उत्तरकाशी जिले में भी 19 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

सोमवार को महंत इंद्रेश अस्पताल में छह , दून अस्पताल में दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और एम्स ऋषिकेश में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। सोमवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 471 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 71105 हो गई है। जबकि 3234 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक जबकि संक्रमण दर साढ़े पांच प्रतिशत से कम हो गई है।

सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 13660 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 12 हजार से अधिक की रिपोर्ट आई और 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

कर्मचारी के संक्रमित होने के कारण नगर निगम में जनता के प्रवेश पर रोक
देहरादून। नगर निगम के एक कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कारण 12 बजे के बाद पब्लिक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सेनेटाइजेशन भी किया गया।
 
लेखा अनुभाग के एक कर्मचारी की तबीयत दो-तीन दिन से ठीक नहीं थी। ऐसे में कर्मचारी ने अपनी कोरोना जांच कराई गई। सोमवार सुबह कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कर्मचारी को कोरोना होने के कारण मंगलवार को भी निगम में जनता का प्रवेश बंद रहेगा। जबकि निगम के अनुभाग खुले रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम में नौ कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। 

 

मसूरी में तीन और कोरोना संक्रमित
मसूरी। मसूरी में सोमवार को 132 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। नोडल अधिकारी प्रदीप राणा ने बताया कि सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 132 लोगों की कोरोना जांच की गई। 
 
जिसमें से 3 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. राणा ने बताया कि मसूरी  में अभी कोरोना के लगभग 80 एक्टिव केस हैं। दूसरी ओर पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 55 लोगों के चालान काटकर 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
 
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे पर्यटकों का चालान काटा जा रहा है।
 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें