ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCovid-19: ढाई साल के बच्चे समेत 11 की कोरोना वायरस से मौत, विधायक देशराज कर्णवाल सहित 995 संक्रिमत 

Covid-19: ढाई साल के बच्चे समेत 11 की कोरोना वायरस से मौत, विधायक देशराज कर्णवाल सहित 995 संक्रिमत 

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 995 नये केस सामने आए हैं। 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29,221 हो गई है। जबकि कुल मौत की संख्या 388 हो गई है। देहरादून में सबसे...

Covid-19: ढाई साल के बच्चे समेत 11 की कोरोना वायरस से मौत, विधायक देशराज कर्णवाल सहित 995 संक्रिमत 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनFri, 11 Sep 2020 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 995 नये केस सामने आए हैं। 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29,221 हो गई है। जबकि कुल मौत की संख्या 388 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 281, यूएसनगर में 271 केस सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 14 अल्मोड़ा, 7 बागेश्वर, आठ चमोली, 10 चंपावत, 161 हरिद्वार, 110 नैनीताल, 43 पौड़ी, 39 पिथौरागढ़, पांच रुद्रप्रयाग, 29 टिहरी, 17 उत्तरकाशी में नये केस सामने आए। 8237 सैंपल जांच को भेजे गए। शुक्रवार को 645 मरीज ठीक भी हुए। 13516 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

राज्य में अभी भी कुल एक्टिव केस 9294 है। डबलिंग रेट 24.80 दिन हो गया है। रिकवरी रेट 66.49 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर अब 6.11 प्रतिशत है। छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एम्स ऋषिकेश, तीन की महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून, दो मरीजों की सुशीला तिवारी हल्द्वानी अस्पताल में मौत हुई।

देहरादून जिले में दस दिन में बढ़ा संक्रमण
देहरादून। राज्य में पिछले दस दिन में संक्रमण दर बढ़ गई है। एक से दस सितंबर के बीच देहरादून में 13805 टेस्ट हुए। इनमें 2306 केस पॉजिटिव आए। संक्रमण दर देहरादून जिले की 16.70 प्रतिशत पहुंच गई। जबकि राज्य की दर 6.11 प्रतिशत है। नैनीताल जिले की 13.21 प्रतिशत, हरिद्वार 9.34 प्रतिशत, यूएसनगर 9.23 प्रतिशत पहुंच गई है। सबसे कम संक्रमण दर पिथौरागढ़ 2.71 प्रतिशत, बागेश्वर 2.76 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमित ढाई साल के बच्चे की मौत
देहरादून।  दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को कोटद्वार अस्पताल से देहरादून रेफर किया गया था। देर रात अस्पताल में वेंटिलेटर पर बच्चे की मौत हो गई। गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस प्रशासन और अस्पताल कर्मचारियों ने उसको शव को सुपुर्द ए खाक करवा दिया है। डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने बताया कि बच्चे के मल्टी ऑर्गन फैलियर होने की वजह से उसकी मौत हो गई अस्पताल में जब बच्चे को लाया गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। सांस लेने में उसे कठिनाई हो रही थी।  जिम्मेदार लोगों की मदद से शव का सुपूर्द ए खाक करवाया गया है।।

झबरेड़ा विधायक देशराज कोरोना संक्रमित
हरिद्वार। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बाद अब झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। भाजपा विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके उन समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है जो पिछले कुछ दिनों से देशराज के संपर्क में थे। स्वास्थ्य विभाग अब उन लोगों को ट्रेस कर रहा है जो विधायक के संपर्क में थे। इसके साथ उनके परिजनों के कोविड टेस्ट की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें