Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Corbett Tiger Reserve scam CBI raids former DFO Rangers house raided

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घपले में सीबीआई ने की छापेमारी, पूर्व डीएफओ-रेंजर्स के घर में भी छापे

कॉर्बेट पार्क की पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने पूर्व डीएफओ-रेंजर के घर भी छापा मारा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 14 Oct 2023 03:49 AM
share Share

कॉर्बेट पार्क की पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने केस दर्ज होते ही शुक्रवार को हरिद्वार में पूर्व डीएफओ किशनचंद के घर और दून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर छापे भी मारे।

दोनों स्थानों से सीबीआई ने दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। आरोप है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज के 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में वर्ष 2019 में टाइगर सफारी का निर्माण कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के शुरू किया गया।

पेड़ काटने और अवैध निर्माण की शिकायत पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने निरीक्षण किया था, जिसमें गड़बड़ी मिली। इन सब कार्यों में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये खपा दिए। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें