Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Corbett National Park Tourists horrified to see deer becoming tiger bite

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हिरन को बाघ का निवाला बनते देख सिहर उठे पर्यटक

रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में सोमवार को क्रिसमस के दिन सफारी पर निकले पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए। पार्क के ढिकाला जोन में बाघ को हिरन का शिकार करते देखकर पर्यटक सिहर उठे।

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हिरन को बाघ का निवाला बनते देख सिहर उठे पर्यटक
Himanshu Kumar Lall रामनगर, हिन्दुस्तान  , Tue, 26 Dec 2023 10:29 AM
हमें फॉलो करें

रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में सोमवार को क्रिसमस के दिन सफारी पर निकले पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए। सोमवार सुबह के वक्त ढिकाला जोन में बाघ को हिरन का शिकार करते देखकर पर्यटक सिहर गए। इस फोटो को कैमरे में उतारने वाले वन्यजीव विशेषज्ञ छायाकार संजय छिम्वाल ने बताया कि ढिकाला जोन में बाघ ने सफारी वाले मार्ग पर आकर हिरन का शिकार किया। 

झपटा 
रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में सोमवार को हिरन पर झपटता बाघ।

पटका
बचने के तमाम कोशिशों के बाद बी हिरन बाघ के चंगुल में फंस गया। बाघ ने झपट कर उसे पटक दिया।

निपटाया
बाघ शिकार में जान गवां चुके हिरन को गर्दन मुंह में दवाकर खाने के लिए लेकर चला गया

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें