ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसिपाही की पत्नी को गाली देना पड़ा महंगा, युवक आईसीयू में भर्ती

सिपाही की पत्नी को गाली देना पड़ा महंगा, युवक आईसीयू में भर्ती

लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही ने पत्नी को गालियां देने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी परिवार के किशोर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।आरोप है कि उसके चाचा से  नाक से जमीन पर लकीरें खिंचवाकर माफी मंगवाने के बाद...

सिपाही की पत्नी को गाली देना पड़ा महंगा, युवक आईसीयू में भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Mon, 22 Oct 2018 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही ने पत्नी को गालियां देने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी परिवार के किशोर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।आरोप है कि उसके चाचा से  नाक से जमीन पर लकीरें खिंचवाकर माफी मंगवाने के बाद किशोर को छोड़ा गया। किशोर एक नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती है। एएसपी लक्सर मामले की जांच कर रही हैं। लक्सर कोतवाली में तैनात एक सिपाही कोतवाली से थोड़ी ही दूरी पर लक्सर गांव में कमरा लेकर परिवार सहित रह रहा है। तीन दिन पूर्व शाम को ड्यूटी से घर लौटने पर सिपाही को पत्नी ने बताया कि पड़ोस के परिवार के 15 वर्षीय किशोर फराज पुत्र मो. उमर ने उसे गालियां दी हैं। आरोप है कि इससे नाराज सिपाही ने उमर के घर में घुसकर फराज को पकड़ लिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। फराज के घायल होने पर सिपाही उसे कोतवाली ले गया। बाद में फराज का चाचा मो. रफीक उसे छुड़ाने पहुंचा तो सिपाही ने उसे जमीन पर लिटाकर नाक से जमीन पर लकीर खिंचवाई और फिर गंभीर रूप से जख्मी फराज को उसके सुपुर्द कर दिया। घर ले जाने के बाद फराज की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उसे लक्सर लाकर के  एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। लिखे जाने तक भी किशोर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। रविवार सुबह ही किसी युवक ने आईसीयू में भर्ती किशोर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाल अमरचंद शर्मा और एएसपी लक्सर रचिता जुयाल ने नर्सिंग होम पहुंचकर किशोर के परिजनों व उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों से मामले की जानकारी ली। एएसपी जुयाल ने बताया कि सिपाही द्वारा किशोर को डांटने की बात पता चली है। परंतु किशोर से मारपीट किए जाने की कोई बात उसकी मेडिकल रिपोर्ट में नहीं है।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें