ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडतो क्या कांग्रेस में नेताओं की जाएगी कुर्सी, पार्टी हाईकमान का जानिए क्या है प्लान

तो क्या कांग्रेस में नेताओं की जाएगी कुर्सी, पार्टी हाईकमान का जानिए क्या है प्लान

प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बाद अब कांग्रेस जिला स्तर में भी परिवर्तन की तैयारी कर रही है। कई-कई साल से एक ही पद पर जमे नेताओं के कार्यकाल की समीक्षा शुरू कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ...

तो क्या कांग्रेस में नेताओं की जाएगी कुर्सी, पार्टी हाईकमान का जानिए क्या है प्लान
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 27 Sep 2021 03:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बाद अब कांग्रेस जिला स्तर में भी परिवर्तन की तैयारी कर रही है। कई-कई साल से एक ही पद पर जमे नेताओं के कार्यकाल की समीक्षा शुरू कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ जिलाध्यक्षों के कामकाज में फेरदबल किया जा सकता है।  दूसरी तरफ, फ्रंटल संगठन यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सैनिक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की भी बारीकी से समीक्षा की जा रही है

। सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव-2022 के लिए पार्टी ने अभी से तैयारी कर ली है। इनमें महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य और सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत समेत कुछ नेताओं का दूसरा कार्यकाल चल रहा है। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि एक अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष का फार्मूला उत्तराखंड में कारगर साबित हुआ है। 

इसका प्रयोग अन्य इकाइयों में भी किया जा सकता है। संपर्क करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हाल में 52 शीर्ष नेता पार्टी के सभी सांगठनिक जिलों में पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। उनकी रिपेार्ट के आधार पर आगे पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के विचार विमर्श करने के बाद निर्णय किए जाएंगे।

लंबा कार्यकाल
-20 साल: सतीश नैनवाल- नैनीताल 
-07 साल: पीताबंर पांडे-अल्मोड़ा,
-05 से 06 साल: राहुल छिमवाल-हल्द्वानी, संदीप सहगल-काशीपुर, महेशचंद्र आर्य-रानीखेत, कामेश्वर राणा-पौड़ी, चंद्रमोहन खर्कवाल-कोटद्वार, हिमांशु बिजल्वाण-टिहरी, राजेंद्र प्रसाद-पुरोला 
-04 साल: जगदीश तनेजा-रुद्रपुर, लोकमणि पाठक-बागेश्वर

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें