ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडधरना स्थल शिफ्ट करने के खिलाफ विपक्ष एकजुट VIDEO

धरना स्थल शिफ्ट करने के खिलाफ विपक्ष एकजुट VIDEO

कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दल परेड मैदान से धरना स्थल को सहस्त्रधारा रेाड शिफ्ट करने के विरेाध में एकजुट हो गए। सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस, भाकपा, माकपा, सपा की संयुक्त बैठक में कांग्रेस...

धरना स्थल शिफ्ट करने के खिलाफ विपक्ष एकजुट VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 18 Feb 2020 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दल परेड मैदान से धरना स्थल को सहस्त्रधारा रेाड शिफ्ट करने के विरेाध में एकजुट हो गए। सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस, भाकपा, माकपा, सपा की संयुक्त बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सीएम से वार्ता के लिए अधिक़ृत कर दिया गया। राजीव भवन में प्रीतम की अध्यक्षता आयोजित बैठक में वाम दलों से समर भंडारी, राजेंद्र सिंह नेगी, ईश्वरपाल शर्मा, अशोक शर्मा, एसएस सजवाण, समाजवादी पार्टी से डॉ. सत्यनारायण सचान शामिल हुए। कांग्रेस से प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदीप जोशी, आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन आदि शामिल रहे। धरना स्थल शिफ्ट करने का विरेाध करते हुए सभी ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक फैसला है। परेड मैदान सहज स्थल है। सहस्त्रधारा काफी दूर होगा। आम आदमी के लिए वहां जाना भी कम मुश्किल नहीं है।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें