ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने एनसीसी अकादमी शिफ्ट करने का विरोध किया

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने एनसीसी अकादमी शिफ्ट करने का विरोध किया

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में देवप्रयाग से एनसीसी अकादमी शिफ्ट करने का मामला उठाया। उन्होंने सरकार से तत्काल एनसीसी अकादमी को शिफ्ट करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। साथ ही टिहरी डीएम...

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने एनसीसी अकादमी शिफ्ट करने का विरोध किया
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 08 Jan 2020 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में देवप्रयाग से एनसीसी अकादमी शिफ्ट करने का मामला उठाया। उन्होंने सरकार से तत्काल एनसीसी अकादमी को शिफ्ट करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। साथ ही टिहरी डीएम की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, शिक्षा निदेशालय, एनसीसी निदेशालय के पत्र दिखाकर कहा कि राज्य सरकार एनसीसी अकादमी को स्वीकृति न होने के मामले में झूठ बोल रही है। उन्होंने वर्ष 2014 में ग्राम पंचायत की ओर से एनसीसी अकादमी के लिए दी गई 200 नाली जमीन का पत्र और देवप्रयाग विधायक का पत्र भी दिखाया। प्रीतम बोले, भाजपा पिछली सरकार के समय की योजनाओं के स्थान बदलकर गलत परंपरा शुरू कर रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भी प्रीतम सिंह का समर्थन किया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पिछली सरकार केवल बैठक और कार्यवृत्त के आधार पर ही एनसीसी अकादमी की स्थापना का नाटक करना चाहती थी। तब बिना जीओ शिलान्यास कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें