ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकैंट से कूड़ा उठाने वाली कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट, पढ़िए वजह

कैंट से कूड़ा उठाने वाली कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट, पढ़िए वजह

गढ़ी कैंट बोर्ड में करीब दो महीने कंपनी कूड़ा उठान व्यवस्था नहीं बना पा रही है। शुरुआत से ही शिकायतों में उलझी कंपनी कैंट के सभी आठ वार्डों के साथ ही सैन्य क्षेत्र में नियमित कूड़ा उठान नहीं कर पा रही...

कैंट से कूड़ा उठाने वाली कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट, पढ़िए वजह
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 26 Oct 2019 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़ी कैंट बोर्ड में करीब दो महीने कंपनी कूड़ा उठान व्यवस्था नहीं बना पा रही है। शुरुआत से ही शिकायतों में उलझी कंपनी कैंट के सभी आठ वार्डों के साथ ही सैन्य क्षेत्र में नियमित कूड़ा उठान नहीं कर पा रही है। जबकि कंपनी को बोर्ड से अतिरिक्त सुविधाएं भी दे दी गई हैं।  गढ़ी कैंट बोर्ड के आठों वार्ड और सैन्य क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो महीने पहले आगरा की कंपनी का अनुबंध किया गया है। कंपनी काम संभालने के दौरान से ही व्यवस्था बनाने में फेल रही। बीती दो बोर्ड बैठक में कंपनी के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोला तो कंपनी को हटाने की तैयारी की गई थी। पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक के बाद कंपनी को सीईओ की ओर से चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में सुधार का नोटिस जारी किया गया। गढ़ी कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने बताया कि इसके बाद भी कंपनी की व्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते में बोर्ड बैठक कर कंपनी की स्थिति रखी जाएगी। सभासद पहले से ही कंपनी की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे कंपनी को लेकर बोर्ड की रिपोर्ट का सभासद भी समर्थन करेंगे। साफ है कि कंपनी को हटाकर नई कंपनी से करार किया जाएगा। वहीं पूर्व बोर्ड बैठक में ही यह तय कर दिया गया था कि कंपनी को बीच में हटना पड़ा तो आगे टेंडर प्रक्रिया के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें