ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड‘धार्मिक’ अतिक्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की वार्निंग, कहीं ये बातें

‘धार्मिक’ अतिक्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की वार्निंग, कहीं ये बातें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि ‘देवभूमि’ के मूल चरित्र को बदलने वाले‘धार्मिक प्रतीकों’समेत अतिक्रमण को हटाने का अभियान जारी रहेगा। धामी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

‘धार्मिक’ अतिक्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की वार्निंग, कहीं ये बातें
Himanshu Kumar Lallकोटा(राजस्थान), एजेंसी।Fri, 22 Sep 2023 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि ‘देवभूमि’ के मूल चरित्र को बदलने वाले‘धार्मिक प्रतीकों’समेत अतिक्रमण को हटाने का अभियान जारी रहेगा। धामी ने अतिक्रमण के खिलाफ इस वर्ष शुरू हुए अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में प्राधिकारियों ने 3,300 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटा दिया है।

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने आए धामी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे पूर्व धामी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विकास व कल्याण योजनाओं के लिए केंद्रीय धन का प्रयोग नहीं करना चाहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये बिना उपयोग के रह गए, क्योंकि गहलोत सरकार लोगों को लाभ नहीं पहुंचाना चाहती। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और विकास को भाजपा की‘डबल इंजन सरकार’ बनाने का आह्वान किया। धामी ने कहा कि यात्रा को भारी जनसमर्थन मिला और इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य में भाजपा का सत्ता में लौटना तय है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें