ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी से राखी के बदले मांगी जमीन, जानिए क्या है मामला

सीएम पुष्कर सिंह धामी से राखी के बदले मांगी जमीन, जानिए क्या है मामला

तहसील परिसर में 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर पिछले 29 दिन से चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर मंगलवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। 20 गांवों की पीड़ित परिवारों........

सीएम पुष्कर सिंह धामी से राखी के बदले मांगी जमीन, जानिए क्या है मामला
Himanshu Kumar Lallबाजपुर, संवाददाता।Wed, 30 Aug 2023 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील परिसर में 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर पिछले 29 दिन से चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर मंगलवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। 20 गांवों की पीड़ित परिवारों की सैकड़ों महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वरूप को राखी बांधकर प्यारे भैया धामी जी लाज बचाओ राखी की नारे के साथ अपने भूमिधरी अधिकारों की भावनात्मक मांग की।

महिलाओं ने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधकर उपहार के रूप में हमारे छीने गए अधिकारों की मांग कर रही हैं। हम उम्मीद करती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी बहनों को निराश नहीं करेंगे। आंदोलन कारियों को भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा बल्ली सिंह चीमा, आयोजक रजनीत सिंह सोनू, मनोज गुप्ता ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कोतवाल एनबी भट्ट ने की। संचालन सनी निजर एवं विक्रम सिंह लड्डू ने किया। यहां गुरप्रीत कौर, सुनीता बाजवा, माया देवी, विक्की रंधावा, अमरनाथ शर्मा, कुलबीर सिंह,सुनीता टम्टा बाजवा, रूपिंदर कौर,गुरप्रीत कौर,परविंदर कौर,रेखा सिंह, मीना बरसेलिया, मनप्रीत कौर, राजविंदर कौर,तारा देवी, मीना विष्ट, किरन कौर, माया देवी, सतविंदर कौर, गगनदीप , कुलविंदर कौर, जसबीर कौर, लखविंदर कौर, कर्मजीत कौर, सिमरनजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरमीत कौर मौजूद रही।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े