ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडगंगोत्री धाम पहुंच जनरल बिपिन रावत ने मां गंगा की विशेष पूजा, देखें VIDEO

गंगोत्री धाम पहुंच जनरल बिपिन रावत ने मां गंगा की विशेष पूजा, देखें VIDEO

भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गुरूवार को गंगोत्री धाम पहुंचे। जहां जनरल रावत ने गंगा घाट व गंगा मंदिर में  सपत्नी मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान जनरल रावत ने मां गंगा को...

गंगोत्री धाम पहुंच जनरल बिपिन रावत ने मां गंगा की विशेष पूजा, देखें VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान, उत्तरकाशी। सुरेंद्र नौटियाल Thu, 19 Sep 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गुरूवार को गंगोत्री धाम पहुंचे। जहां जनरल रावत ने गंगा घाट व गंगा मंदिर में  सपत्नी मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान जनरल रावत ने मां गंगा को पुष्प,नारियल,व श्रृंगार व दक्षिणा भेंट कर राष्ट्र् की शक्ति,पराक्रम. वैभव व कुशलता की कामना की। वहीं मंदिर के दर्शनों के बाद जनरल रावत गंगोत्री में स्वामी सुंदरानंद द्वारा स्थापित की गई तपोवन हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी एवं योग-ध्यान केंद्र (हिमालय तीर्थ) का  अवलोकन भी किया। केदार व बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के बाद गुरूवार को थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सेना के विशेष विमान से हर्षिल हैलीपैड़ पहुंचे। इसके बाद   हैलीपैड से जनरल सेना के वाहन से गंगोत्री धाम पहुंचे। जहां श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति व तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों ने उनका भब्य स्वागत किया। मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद जनरल रावत ने सर्व प्रथम सपरिवार गंगा घाट पर गंगाजल से आचमन की और मां गंगा के प्रणाम कर मां के दर्शनों को मंदिर परिसर पहुंचे।

 

जहां जनरल रावत ने सपत्नीक तीर्थ पुरोहितों के साथ वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं इसके बाद सेना प्रमुख बेंदाता आश्रम में अल्प विश्राम किया। मंदिर सिमिति के पदाधिकारियों से जानकारी ली। करीब एक घंटे के तय  कार्यक्रम के बीच जनरल रावत हिमालय आर्ट गैलरी से भी अछूते नही रहे। मंदिर के दर्शन करने के बाद जनरल रावत सीधे गंगोत्री धाम स्थित  स्वामी सुंदरानदं द्वारा स्थापित तपोवन हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वामी सुदंरानंद से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं इसके बाद आर्ट गैलरी में लगी हिमालय की सैकड़ो दुलर्भ तस्वीरों का अवलोकन किया। आर्ट गैलरी का अवलोकन करने के बाद जनरल रावत मां गंगा के शीतकालीन प्रवास  मुखबा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गंगोत्री मंदिर के दर्शन किए । वहीं इसके बाद धराली स्थित कल्प केदार मंदिर के दर्शन कर सीधे आर्मी कैंप हर्षिल पहुंचे। जहां सेना प्रमुख रात्रि विश्राम हर्षिल सेना कैंप में करेंगे। जहां आज शुक्रवार को वह वापस लौटेंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें