ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकहीं भी भ्रष्टाचार है तो तत्काल सरकार को बताएं: सीएम त्रिवेंद्र रावत

कहीं भी भ्रष्टाचार है तो तत्काल सरकार को बताएं: सीएम त्रिवेंद्र रावत

प्रदेश के 23 लाख 32 हज़ार राशन कार्ड धारकों को हर माह दो किलो सस्ती दालें मिलेंगी। गुरुवार को  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का शुभारंभ किया। योजना के...

कहीं भी भ्रष्टाचार है तो तत्काल सरकार को बताएं: सीएम त्रिवेंद्र रावत
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 12 Sep 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के 23 लाख 32 हज़ार राशन कार्ड धारकों को हर माह दो किलो सस्ती दालें मिलेंगी। गुरुवार को  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत इस माह चने की दाल 44 रुपए प्रति किलो दी जा रही है। जिसकी बाजार में कीमत 65 से 70 रुपए प्रति किलो है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के लक्ष्य में दाल पोषित योजना सहायक होगी। भोजन में सभी पोषक तत्व आवश्यक हैं। दाल प्रोटीन की पूर्ति करेगी।

स्वस्थता के साथ स्वच्छता भी जरूरी है। कहा कि हम सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुचाना चाहते हैं।इसमें सभी का सहयोग चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा डाका गरीबों के हक पर पड़ता है,उन्हें जागरूक होने की जरूरत है। राज्य सरकार गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। जहां भी लगे कुछ गलत हो रहा है, तुरंत सरकार को बताएं। मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर 1905 पर भी बता सकते हैं।  तत्काल एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर  सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक गणेश जोशी, खजानदास,  विनोद चमोली, सचिव सुशील कुमार  आदि भी  मौजूद रहे। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें