ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसीएम त्रिवेंद्र रावत का एक्शन मोड, कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की करेंगे समीक्षा

सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक्शन मोड, कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की करेंगे समीक्षा

एक्शन मोड में आते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने साफ किया है कि, वे विभागवार मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करेंगे। 29 अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच समीक्षाएं होंगी। इस बार समीक्षा बैठकों की खास...

सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक्शन मोड, कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की करेंगे समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 27 Oct 2020 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

एक्शन मोड में आते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने साफ किया है कि, वे विभागवार मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करेंगे। 29 अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच समीक्षाएं होंगी। इस बार समीक्षा बैठकों की खास बात यह रहेगी कि जिलाधिकारियों समेत जिलास्तरीय अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से इन बैठकों में शामिल होना पड़ेगा।

ऐसा शासन और जिलों के बीच अक्सर बनी रहने वाली संवादहीनता और फील्ड की दिक्कतें एवं व्यावहारिक समस्याओं की शासन स्तर पर होने वाली अनदेखी को दूर करने के लिए किया जा रहा है।  विभागीय मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा लंबे समय बाद होने जा रही है।

इस बार समीक्षा में केंद्र पोषित योजनाओं के साथ राज्य सरकार की योजनाओं पर फोकस रहेगा। इन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया से लेकर धरातल पर काम की स्थिति की भी पड़ताल होगी। जिलों में धरातल पर होगी पड़ताल: मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के तत्काल बाद ही जिलों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

समीक्षा बैठकें
-29 अक्तूबर शाम चार बजे से मंत्री मदन कौशिक के विभाग की समीक्षा 
-दो नवंबर सुबह साढ़े नौ बजे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के विभाग
-तीन नवंबर को विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के विभाग
-चार नवंबर को वन एवं श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के विभाग
-पांच नवंबर को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के विभाग
-11 को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य के विभाग
-12 नवंबर को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विभाग
-18 नवंबर को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के विभाग 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें