ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडInternational Yoga Day 2020 : पीएम मोदी के सफल प्रयास से पूरा विश्व मना रहा योग दिवस : सीएम त्रिवेंद्र 

International Yoga Day 2020 : पीएम मोदी के सफल प्रयास से पूरा विश्व मना रहा योग दिवस : सीएम त्रिवेंद्र 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम आवास में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के योगाभ्यास प्रोटोकोल के अनुसार योगासन किए। इस वर्ष कोविड-19 की...

International Yoga Day 2020 : पीएम मोदी के सफल प्रयास से पूरा विश्व मना रहा योग दिवस : सीएम त्रिवेंद्र 
हिन्दुस्तान टीम ,देहरादूनSun, 21 Jun 2020 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम आवास में योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के योगाभ्यास प्रोटोकोल के अनुसार योगासन किए। इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए योग का सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने-अपने घरों में रहकर ही योग करने का आह्वान किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने आवास में योगाभ्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सफल प्रयासों से सारा विश्व  21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा। इस बार के योग दिवस का आयोजन विशेष परिस्थिति में हम लोग कर रहे हैं।  कोविड-19  महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने नियमित योगाभ्यास को अपनी दैनिक जीवनचर्या में लाने का आह्वान करते हुए कहा कि   हम सभी रोजाना एक घंटा अवश्य योगाभ्यास करें । स्वयं भी निरोग रहे, स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए और औरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें