पूर्व सीएम तीरथ की 22 हजार नौकरियां की घोषणा को पूरा कराएंगे पुष्कर सिंह धामी, जानिए विभाग और पदों के नाम
सीएम तीरथ सिंह रावत की राज्य में बंपर भर्तियों की घोषणा को अब नए निर्वाचित सीएम पुष्कर सिंह धामी को साकार करना होगा। सीएम पद से हटने से पहले पहले तीरथ सिंह रावत राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ा...

इस खबर को सुनें
सीएम तीरथ सिंह रावत की राज्य में बंपर भर्तियों की घोषणा को अब नए निर्वाचित सीएम पुष्कर सिंह धामी को साकार करना होगा। सीएम पद से हटने से पहले पहले तीरथ सिंह रावत राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा भी दे गए हैं। आने वाले छह महीने के भीतर सरकार को 21 विभिन्न विभागों में 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करनी है। विभिन्न आयोग-संस्थाओं में नियमावली और अन्य तकनीकी पेंचों की वजह से फंसे पेंचों को ठीक करने के लिए कार्मिक सचिव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स भी तीरथ बना गए हैं। सीएम के रूप में की गई उनकी घोषणा पर अमल करना की सरकार की जिम्मेदारी भी है। युवा होने के नाते पुष्कर से युवाओं को काफी उम्मीदें भी हैं।
चिकित्सा-स्वास्थ्य 2918
वन 2560
ऊर्जा 2021
चिकित्सा शिक्षा 1968
पुलिस 1530
राजस्व 789
शहरी विकास 872
उच्च शिक्षा 698
सिंचाई 786
पशुपालन 300
कृषि 470
ग्राम्य विकास 474
लोनिवि 312
पंचायती राज 353
उद्यान 314
खाद्य सुरक्षा एवं दवा नियंत्रण 46
पेयजल 100
समाज कल्याण 103
जनजाति कल्याण् 155
खाद्य विभाग 82