5 हजार के चेक के लिए 3 हजार का कमीशन, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जुड़ा मामला
पुलिस ने आरोपी जावेद की निशानदेही पर उसके साथी मूल रूप से टांडा मीरनगार बहेड़ी यूपी हाल गोलमडैय्या ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत शर्मा पुत्र रामधुन शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। जेल भेज दिया है।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायार्थ आवंटित 5 हजार रुपये के चेक के भुगतान के लिए 3 हजार रुपये के कमीशन की मांग करने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते 28 जुलाई को राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश रावत ने पुलिस को तहरीर दी कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रही है। इसमें जावेद नाम का व्यक्ति लाभार्थी भगवान दास से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायतार्थ आवंटित 5 हजार रुपये के चेक के भुगतान के लिए 3 हजार रुपये के कमीशन की मांग कर रहा है।
वहीं भविष्य में 20 हजार रुपये का अन्य चेक दिलाने की बात कर रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर जगतपुरा आवास विकास निवासी जावेद पुत्र सकूर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने आरोपी जावेद की निशानदेही पर उसके साथी मूल रूप से टांडा मीरनगार बहेड़ी यूपी हाल गोलमडैय्या ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत शर्मा पुत्र रामधुन शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों पर होगी गुंडा एक्ट में कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि आरोपी जावेद के खिलाफ फरवरी माह में डीडी चौक पर एक टैक्सी चालक से मारपीट और टैक्सी को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी में मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रशासन की छवि धूमिल करने पर दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस के मुताबिक, आरोपी जावेद के मोबाइल नंबर की सीडीआर देखी गई। इसमें पता चला कि जावेद ने सुरजीत शर्मा के साथ फोन से 1000 बार संपर्क किया है।
5 हजार नहीं 50 हजार मिलने की थी उम्मीद
एसएसपी ने बताया कि लाभार्थी भगवान दास के मामले में आरोपी को 50 हजार रुपये मिलने की उम्मीद थी। इस दौरान भगवान दास ने जांच की तो उसे पता चला कि उसका 5 हजार रुपये का आवंटन हुआ है। इसके बाद आरोपियों ने उसे फिर झांसा देने की कोशिश की, लेकिन मामले का ऑडियो वायरल हो गया।
बस एजेंसी से की थी 60 हजार की ठगी
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी टैक्सी ड्राइवर और ट्रेवल एजेन्ट का भी काम करते हैं। जांच में सामने आया कि पूर्व में दोनों ने एक बस एजेंसी से 60 हजार रुपये की ठगी की थी। अब संगठित तरीके से तहसील में आने-जाने वाले जरूरतमंद लोगों से ठगी का प्लान बनाया था।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को भी पता नहीं होता था कि लाभार्थी को कितनी रकम मिलेगी। वह लाभार्थियों को फाइल बनाने में मदद कर उसे अधिकारी के पास भेजते थे।