ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडLok Sabha Election 2019: 11 से तीन बजे तक होगा नामांकन

Lok Sabha Election 2019: 11 से तीन बजे तक होगा नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लोक सभा चुनाव तैयारी के लिए बुधवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेसिंग से पांचों लोक सभा सीटों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया के संबंध में बैठक...

Lok Sabha Election 2019:  11 से तीन बजे तक होगा नामांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 14 Mar 2019 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लोक सभा चुनाव तैयारी के लिए बुधवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेसिंग से पांचों लोक सभा सीटों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया के संबंध में बैठक की।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस पर 18 से 25 मार्च 2019 तक प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। तीन बजे बाद कोई प्रत्याशी नामांकन कक्ष में प्रवेश करता है तो भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया जायेगा।   एक प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र भर सकता है। प्रत्याशियों को अपना अलग बैंक एकाउंट खोलना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी ने एफिडेविट पूरा न भरा हो तो, उन्हें एफिडेविट में अपूर्ण जानकारी के बारे में बता दिया जाए। नामांकन की वीडियोग्राफी की जायेगी। नामांकन के अन्तिम दिन दो बजे से तीन बजे तक नामांकन कक्ष में पूरी रिकॉर्डिंग की जाय। भले ही इसदिन दौरान कोई नामांकन न हो। इस अवसर पर सभी लोकसभा सीटों के जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें