चार धाम यात्रा दर्शन को होगी टेंशन, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट; केदारनाथ में बर्फबारी के बाद रुका पंजीकरण
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण को रोका गया है।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में पर्वतीय जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को दर्शन को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
ऐसे में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने का शेड्यूल बिगड़ सकता है। केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण की रोक 15 मई तक थी, जिसे बढ़ाया गया है। केदारनाथ धाम में 14 मई रविवार को भी बर्फबारी हुई है।
केदारनाथ धाम में हो रही बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, वे ही दर्शन कर सकेंगे। नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे। केदारनाथ धाम में अभी भी रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।
रविवार को भी धाम में आधा घंटे तक बर्फबारी हुई। मौसम को देखते हुए पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए धाम में पर्याप्त इंतजाम हो सकें, इसके लिए नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले गए थे।
रोजाना 25 से 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे रहे केदारनाथ
नए पंजीकरण पर रोक लगाने के बाद भी केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन करने वाले पंजीकृत श्रद्धालुओं की संख्या 25 से 30 हजार के बीच है। 15 मई के लिण् 22711, 16 मई के लिए 24575, 17 मई के लिए 22731, 18 मई के लिए 26532 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए।
यह भी पढ़ें:बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री चार धाम पर पौराणिक पैदल रास्तों से यात्रा, यह रहेगा खास
जबकि, 19 मई के लिए 29996 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। अभी तक कुल 7.76 लाख श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन चारों धामों में करीब 48965 श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। चारों धामों के दर्शन के लिए कुल 28.95 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।