ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडKumbh Mela 2021 : केंद्र सरकार ने कुंभ मेला के लिए 375 करोड़ रुपए दिए

Kumbh Mela 2021 : केंद्र सरकार ने कुंभ मेला के लिए 375 करोड़ रुपए दिए

उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेला के लिए केंद्र सरकार ने 375 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। बजट स्वीकृत शहरी विकास विभाग को मिल गई है। राज्य सरकार ने केंद्र से अगले साल...

Kumbh Mela 2021 : केंद्र सरकार ने कुंभ मेला के लिए 375 करोड़ रुपए दिए
Shivendra मुख्य संवाददाता, देहरादून।Thu, 07 May 2020 08:15 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेला के लिए केंद्र सरकार ने 375 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। बजट स्वीकृत शहरी विकास विभाग को मिल गई है।

राज्य सरकार ने केंद्र से अगले साल प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ मेला के लिए एक हजार करोड़ रुपए का बजट मांगा था, लेकिन आखिरकार केंद्र ने इसके लिए अब 375 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस बजट से मेला के सड़क, पुल, घाट निर्माण के स्थायी कार्य होंगे। हालांकि राज्य सरकार पहले ही केंद्र से बजट मिलने की उम्मीद में 380 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

इधर, राज्य सरकार ने भी इस वित्तीय वर्ष के बजट में 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान कुंभ के लिए रखा है। कुंभ मेला शुरू होने में अब मुश्किल से सात महीने का ही समय बचा हुआ है। लॉकडाउन के चलते प्रभावित काम फिर प्रारंभ कर दिए गए हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक कुंभ के सभी कार्य तय समय से पूरे किए जाने के प्रयास चल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें