ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडछात्रवृत्ति घोटाला: 100 करोड़ के घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा

छात्रवृत्ति घोटाला: 100 करोड़ के घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा

सौ करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने प्रारंभिक जांच के बाद सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोप है कि इस घोटाले में हरिद्वार, सहारनपुर और देहरादून के कई कॉलेजों ने फर्जी तरीके...

छात्रवृत्ति घोटाला: 100 करोड़ के घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Mon, 03 Dec 2018 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सौ करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने प्रारंभिक जांच के बाद सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोप है कि इस घोटाले में हरिद्वार, सहारनपुर और देहरादून के कई कॉलेजों ने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़प ली थी। शैक्षिक सत्र 2012-13 से लेकर 2014-15 के बीच हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर के कई निजी कॉलेजों ने छात्रों का आईटीआई, पॉलीटेक्निक और बीटेक में दाखिला दिखा  छात्रवृत्ति हड़प ली। वर्ष 2017 में शिकायत हुई और इसके बाद तत्कालीन अपर सचिव वी.षणमुगम की जांच में तमाम फर्जी दाखिले होने की पुष्टि हुई। जांच में घोटाले की रकम सौ करोड़ तक पहुंचने की आशंका के बाद विभाग ने एसआईटी जांच को शासन को लिखा था।  इसी वर्ष त्रिवेंद्र रावत ने 13 अप्रैल को हरिद्वार के एसपी क्राइम मंजूनाथ  को एसआईटी का प्रभारी बनाते हुए जांच कमेटी नामित की थी। प्रारंभिक जांच में एसआईटी के सदस्य व चंबा  थाने के निरीक्षक जवाहर लाल ने जांच में पाया कि फर्जी तरीके से छात्रों का दाखिला दिखाकर करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी गई है। एसआईटी ने रिपोर्ट शासन को भी भेज दी है। जवाहर लाल ने सिडकुल थाने में कई प्राइवेट संस्थान और कई आईटीआई के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि अभी किसी भी कॉलेज के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन जांच में सभी के नाम सामने आ जाएंगे। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें