Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Case registered against Inspector in his own police station this case will surprise you

दरोगा के खिलाफ अपनी ही कोतवाली में दर्ज हुआ केस, हैरान करेगा यह मामला

बताया था कि उन्हें अपने एक परिवार के सदस्य के संबंध में बात करनी है। बात करने के दौरान दोनों में मामूली कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि दरोगा ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी।

दरोगा के खिलाफ अपनी ही कोतवाली में दर्ज हुआ केस, हैरान करेगा यह मामला
Himanshu Kumar Lall रुड़की, हिन्दुस्तान, Sun, 4 Aug 2024 08:16 AM
share Share

राजस्व उप निरीक्षक को धमकाने के मामले में शहर के एक दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उप निरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली को राजस्व उप निरीक्षक ने तहरीर देकर बताया कि 11 जुलाई को शाम के वक्त सब इंस्पेक्टर आशीष भट्ट ने कॉल की थी।

जिन्होंने बताया था कि उन्हें अपने एक परिवार के सदस्य के संबंध में बात करनी है। बात करने के दौरान दोनों में मामूली कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि दरोगा ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर उप निरीक्षक आशीष भट्ट निवासी रुड़की कोतवाली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें