ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडनिकाय चुनाव: प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार शुरू,मतदाताओं का लुभाने का कर रहे हैं प्रयास

निकाय चुनाव: प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार शुरू,मतदाताओं का लुभाने का कर रहे हैं प्रयास

सीमांत जिले चमोली में निकाय चुनाव में तेजी आ गयी है। भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित कर दी है । सूची जारी होते ही दोनों दल और प्रत्याशियों का जन सम्पर्क बढ़ गया  है ।...

निकाय चुनाव: प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार शुरू,मतदाताओं का लुभाने का कर रहे हैं प्रयास
लाइव हिन्दुस्तान टीम, चमोली Mon, 22 Oct 2018 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमांत जिले चमोली में निकाय चुनाव में तेजी आ गयी है। भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित कर दी है । सूची जारी होते ही दोनों दल और प्रत्याशियों का जन सम्पर्क बढ़ गया  है । अन्य दल व उनके प्रत्याशी तथा निर्दलीय भी जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद इसमें और अधिक तेजी आएगी। चमोली जिले में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चमोली जिले में चार नगर पालिका (गोपेश्वर-चमोली, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और गौचर) हैं और पांच नगर पंचायत (पीपलकोटी, नंदप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, थराली) हैं। जनसंख्या के लिहाज से नगर पालिका गोपेश्वर सबसे बड़ी नगर पालिका है।  यहां की जनसंख्या मौजूदा समय में 21444 है। जबकि नगर पालिका जोशीमठ की 16701, कर्णप्रयाग की 8217 और गौचर की जनसंख्या 8864 है। नगर पंचायतों में गैरसैंण सबसे बड़ी नगर पंचायत है। यहां की जनसंख्या 8665 है। जबकि पोखरी की 6111, नंदप्रयाग की 2447 पीपलकोटी की 3521 और थराली नगर पंचायत की जनसंख्या 4482 है। नगर पालिका गोपेश्वर में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जबकि जोशीमठ में सामान्य, कर्णप्रयाग व गौचर सीट महिला आरक्षित है। नगर पंचायत पोखरी व गैरसैंण सामान्य, थराली अनुसूचित जाति (महिला), नंदप्रयाग ओबीसी और पीपलकोटी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। गोपेश्वर नगर पालिका में सर्वाधिक 11 वार्ड हैं। जबकि जोशीमठ में नौ, नगर पंचायत पोखरी में सात, नंदप्रयाग व पीपलकोटी में चार-चार वार्ड हंै। नगर पंचायत पीपलकोटी और थराली पहली बार नगर पंचायत के चुनाव होंगे। पीपलकोटी नगर पंचायत की जनसंख्या 2447 और थराली की 4482 है। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें