ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडनहीं सुधर रही पहाड़ में स्वास्थ्य की सेहत,चारपाई पर बुजुर्ग को 5 किमी खड़ी चढ़ाई के बाद पहुंचाया अस्पताल

नहीं सुधर रही पहाड़ में स्वास्थ्य की सेहत,चारपाई पर बुजुर्ग को 5 किमी खड़ी चढ़ाई के बाद पहुंचाया अस्पताल

राज्य निर्माण के 21 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। भीमताल विधानसभा क्षेत्र की मलुवाताल ग्राम सभा में यदि कोई बीमार हो जाता है तो 5 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई...

नहीं सुधर रही पहाड़ में स्वास्थ्य की सेहत,चारपाई पर बुजुर्ग को 5 किमी खड़ी चढ़ाई के बाद पहुंचाया अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 03 Aug 2021 09:53 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राज्य निर्माण के 21 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। भीमताल विधानसभा क्षेत्र की मलुवाताल ग्राम सभा में यदि कोई बीमार हो जाता है तो 5 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई के बाद जंगलियागांव के बूढ़ाधूरा तक चारपाई पर लाना पड़ता है। उसके बाद ही मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है।  सोमवार को मलुवाताल निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह गंगोला बीमार हुए तो उन्हें भी चारपाई में रखकर जंगलियागांव तक लाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया।

गांव वालों का आरोप है कि कोई भी नेता उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। गांव में 300 वोटर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द सड़क नहीं बनी तो वे 2022 के विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। लोकसभा चुनावों का भी वे बहिष्कार कर चुके हैं। वहीं प्रधान लक्ष्मण गंगोला ने बताया कि राज्य निर्माण के बाद से ही विधायक, मंत्री से लेकर अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने मुख्यमंत्री व सांसद से ग्रामीणों की सुध लेने की मांग की है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें