ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडशादी में सात फेरे से पहले दुल्हन हो गई कोरोना संक्रमित, जानिए फिर क्या हुआ 

शादी में सात फेरे से पहले दुल्हन हो गई कोरोना संक्रमित, जानिए फिर क्या हुआ 

देहरादून की दून यूनिवर्सिटी रोड के एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को शादी होनी थी। लेकिन रविवार को बंजारावाला निवासी दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इस पर शादी रोकनी पड़ी। पर मुश्किल दुल्हन के घर...

शादी में सात फेरे से पहले दुल्हन हो गई कोरोना संक्रमित, जानिए फिर क्या हुआ 
Himanshu Kumar Lallहिन्दुस्तान टीम, देहरादून। संतोष चमोली Tue, 27 Apr 2021 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून की दून यूनिवर्सिटी रोड के एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को शादी होनी थी। लेकिन रविवार को बंजारावाला निवासी दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इस पर शादी रोकनी पड़ी। पर मुश्किल दुल्हन के घर पर आए करीबी रिश्तेदारों की बढ़ गई, जो अब अपने टेस्ट करवा रहे हैं। इस महीने बैसाखी से दून में लगातार शादियां हो रही हैं। कई शादियों में संक्रमण का असर भी साफ दिख रहा है। फिर भी शादी में मेहमानों की संख्या से लेकर कोविड गाइड लाइन का पालन पूरी तरह नहीं हो रहा है।

दुल्हन के संक्रमित होने पर शादी रोकने का भले ही एक मामला आया है। पर, मोहकमपुर के कालिंका विहार, माजरी माफी निवासी संजय बिष्ट कहते हैं कि पिछले दिनों वह पूरे परिवार के साथ करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सीमाद्वार गए थे। वापस लौटने पर परिवार के सभी आठ सदस्य बीमार पड़ गए। इस शादी में देहरादून के साथ ही रायवाला, ऋषिकेश, कोटद्वार से आए दूसरे रिश्तेदार भी बीमार हो गए। बाद में पता चला कि शादी के दिन दूल्हे की मां कोरोना संक्रमित थीं और वह थोड़ी देर के लिए शादी में शामिल भी हुई।

दूल्हे के पिता तो बीमारी की वजह से शामिल नहीं हुए। शादियों में ऐसा ही दूसरों के साथ भी हो रहा है। चार दिन पहले टिहरी से देहरादून की शादी में आया पूरा परिवार के टिहरी लौटने पर बीमार पड़ गया और अब उन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण में कई मामले इसी तरह के आ रहे हैं, जो ऐसे किसी समारोह में शामिल हुए थे। नई गाइडलाइन में शादी में शामिल होने वालों की संख्या 50 कर दी है। 

कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन में दूल्हे पर मुकदमा 
रुड़की। कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करना दूल्हे को भारी पड़ गया। गंगनहर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दूल्हे पर मुकदमा दर्ज किया है। रविवार रात करीब 10 बजे कांस्टेबल विजय और अमर को सूचना मिली कि कृष्णा नगर के ओम गार्डन में शादी समारोह चल रहा है। जहां पर गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। समारोह में 50 से अधिक मेहमानों को बुलाया गया है। पुलिस टीम ने सूचना पर मौका मुआयना किया और दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि चावमंडी निवासी अजय के खिलाफ कोविड कफ्र्यू के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। 

बैंक्वेट हॉल और होटल स्वामी पर होगी कार्रवाई
बैंक्वेट हॉल और होटल स्वामियों को भी पुलिस ने चेतावनी देकर कहा है कि वह भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। अन्यथा उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वर्चुअल मीटिंग से उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। एक ग्रुप भी बनाया जाएगा। 

 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े