ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडब्लाक प्रमुख और उनके अफसर पति 3 जगह वोटर

ब्लाक प्रमुख और उनके अफसर पति 3 जगह वोटर

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें विकासनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख के नाम तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में...

ब्लाक प्रमुख और उनके अफसर पति 3 जगह वोटर
लाइव हिन्दुस्तान, विकासनगर। कैलाश बडोनीWed, 14 Nov 2018 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें विकासनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख के नाम तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में शामिल होने का आरोप  है। आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी और उनकी ब्लॉक प्रमुख पत्नी ने पद का दुरुपयोग कर तीन जगह मतदाता सूची में नाम शामिल किया है। जिनके नाम मतदाता सूची से निरस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ निर्वाचन नियमावली के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाय। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा और आरटीआई कार्यकर्ता आशीष पिपानियां ने शिकायती पत्र में कहा कि उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक प्रमुख सुमन आर्य और उनके अधिशासी अधिकारी पति बीएल आर्य का नाम विकासनगर नगर पालिका, पुरोला विधानसभा क्षेत्र और कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र देहरादून में मतदाता सूचियों में दर्ज हैं। दोनों पति पत्नी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। निर्वाचन नियमावली के तहत एक व्यक्ति का नाम एक ही जगह दर्ज किया जा सकता है। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें