ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडदुनिया से रूखसती पर दूसरों को जिंदगी देंगे ‘अफसर-कर्मचारी’

दुनिया से रूखसती पर दूसरों को जिंदगी देंगे ‘अफसर-कर्मचारी’

धार्मिक रीति-रिवाज के कारण अंगदान से कतराने वाले लोगों को उत्तराखंड के 25 अफसरों एवं कर्मचारियों से सीख लेने की जरूरत है। ये अफसर-कर्मचारी दुनिया से रुखसत होने पर दूसरे लोगों को जिंदगी देंगे। इन सभी...

दुनिया से रूखसती पर दूसरों को जिंदगी देंगे ‘अफसर-कर्मचारी’
लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। चांद मोहम्मद Tue, 02 Jul 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

धार्मिक रीति-रिवाज के कारण अंगदान से कतराने वाले लोगों को उत्तराखंड के 25 अफसरों एवं कर्मचारियों से सीख लेने की जरूरत है। ये अफसर-कर्मचारी दुनिया से रुखसत होने पर दूसरे लोगों को जिंदगी देंगे। इन सभी ने उत्तराखंड रोडवेज के डीजीएम विधि प्रदीप कुमार सती की पहल पर स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था नोटा (राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यर्पण संगठन) में पंजीकरण कराकर अंगदान का संकल्प लिया है। डीजीएम ने उनके पिता सच्चिदानंद (62) के फेफड़े खराब होने पर अंग प्रत्यारोपण को अंग नहीं मिल पाने पर यह मुहिम साल 2018 में नया सवेरा सोसायटी के माध्यम से शुरू की थी। अब उनकी मुहिम में परिवहन विभाग के बड़े अफसरों, कर्मचारियों, पुलिस, अधिवक्ता, शिक्षक, समाजसेवी समेत तमाम वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं। डीजीएम प्रदीप सती कहते हैं कि अंगदान करने से छह से आठ लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक सर्वे के मुताबिक हर साल 5 लाख लोगों की मौत अंगों की अनुपलब्धता की वजह से हो जाती है। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति करा सकता है।

 

आप भी जिंदगी बचाने को आगे आएं 
ब्रेन डेड या मृत्यु के बाद आप भी किसी की जिंदगी देने की चाह रखते है तो अंगदान के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने को 9557791521, 8476031234, 9897594788 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 


इन्होंने कराया पंजीकरण 
सुनीता भट्ट जोशी, अभियोजन अधिकारी पिथौरागढ़ , चित्रेश मित्तल समीक्षा अधिकारी सचिवालय, रंजीता मित्तल शिक्षिका केवि देहरादून, विशाल राठौर लिपिक यूटीसी, रूची दीवान लिपिक यूटीसी, रजनी गोस्वामी दारोगा उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार, मनमोहन सिंह कारोबारी देहरादून, सुमित जोशी बायो टैक्नोलॉजिस्ट पिथौरागढ़, टीपू कोहली शिक्षक टिहरी, जितेंद्र सिंह कारोबारी देहरादून, अरविंदर सिंह लिपिक यूटीसी दून, सीमा शिक्षिका टिहरी, श्रवण कुमार शिक्षक टिहरी, कंचन रावत लिपिक यूटीसी, भूपेंद्र कुमार उप महाप्रबंधक यूटीसी, प्रदीप सती डीजीएम यूटीसी, संजय गुप्ता उप महाप्रबंधक यूटीसी, भूपेश आनंद सहायक महाप्रबंधक यूटीसी, पीके दीक्षित अभियंता यूटीसी, रेखा सती अधिवक्ता देहरादून, अशोक कुमार रिटायर कर्मचारी रूद्रपुर, एसपी नौटियाल समाजसेवी टिहरी, यशमती नौटियाल गृहणी टिहरी, हेमलता लिपिक यूटीसी प्रीतम सिंह रिटायर्ड क्लर्क।
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें