ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडभारी बारिश के कारण 20 दिनों से बंद पड़ा है बीरोंखाल-रिखणीखाल मार्ग

भारी बारिश के कारण 20 दिनों से बंद पड़ा है बीरोंखाल-रिखणीखाल मार्ग

भारी बारिश के कारण बीरोंखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिमड़ी के समीप पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण बीस दिनों से बंद हो रखा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग लैंसडोन की कछुआ चाल के कारण मोटरमार्ग अभी तक...

भारी बारिश के कारण 20 दिनों से बंद पड़ा है बीरोंखाल-रिखणीखाल मार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पौड़ी Fri, 14 Sep 2018 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बारिश के कारण बीरोंखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिमड़ी के समीप पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण बीस दिनों से बंद हो रखा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग लैंसडोन की कछुआ चाल के कारण मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुला है। ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क जीप-टैक्सियों के चलने लायक भी नहीं खुली है इससे क्षेत्र के सैकड़ों गावों में रोजमर्रा की चीजों की किल्लत बढ़ने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि बल्लभ का कहना है कि रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटरमार्ग के नहीं खुलने से लोगों को कोटद्वार,देहरादून जाने के लिए बैजरों, धुमाकोट के रास्ते जाना पड़ रह है। उन्होंने यहा भी बताया कि सिमड़ी,कांडा,दुनॉऊ,पनास,सिसई आदि बाजरों में रसोई गैस सहित अन्य सामान नहीं मिल रहा है। कंडुली के पूर्व प्रधान रणवीर सिहं ने बताया कि लोनिवि लैंसडोन अपने कर्मचारियों को भेज कर मोटरमार्ग पर पुस्ता लगाकर खाना पूर्ति करने में लगा है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मोटरमार्ग वाहनों के लिए नहीं खोला गया तो लोनिवि के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। इस मामले में धुमाकोट उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल से संर्पक करने पर बताया कि सिमड़ी के समीप सड़क का पुस्ता लगाने के लिए लैंसडोन के अधिशासी अभियंता को  निर्देश कर दिए हैं।  

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें