ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडबागेश्वर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 5 छात्र गिरफ्तार के बाद जेल, इस बात को लेकर हुई थी गैंगवार

बागेश्वर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 5 छात्र गिरफ्तार के बाद जेल, इस बात को लेकर हुई थी गैंगवार

बीते सोमवार को बीडी पांडेय कैंपस परिसर में एबीवीपी का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है।

बागेश्वर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 5 छात्र गिरफ्तार के बाद जेल, इस बात को लेकर हुई थी गैंगवार
Himanshu Kumar Lallबागेश्वर, हिन्दुस्तानWed, 31 Jul 2024 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बीडी पांडेय कैंपस परिसर में एबीवीपी के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के दौरान छात्र गुटों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष समेत पांच छात्रों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बीते सोमवार को बीडी पांडेय कैंपस परिसर में एबीवीपी का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने छात्रों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार निवासी बघर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया, प्रेम दानू निवासी कफलानी कपकोट, राहुल कुमार निवासी घिरौली, पंकज सिंह पपोला, पंकज कुमार, नमीष रावत व हरीश नेगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

मंगलवार को पांच छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि फरार पंकज, नमीष रावत व हरीश नेगी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।